अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य

 अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उत्तराखण्ड विधानसभा का तृतीय सत्र 21 दिसम्बर से विधानसभा भवन देहरादून में प्रारम्भ हो रहा है। इस अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उददेश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है साथ ही सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयध्यक्ष, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार को निर्देशित किया जाता है कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत किया जाय। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त अधिकारी विधानसभा सत्र की अवधि में अनिवार्य रूप से मुख्यालय में बने रहेंगे तथा अपने अधीनस्थ कार्यरत् अधिकारियों, कर्मचारियों को तद्नुसार निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय, दूरभाष, मोबाइल पर अपनी उपस्थित बनाये रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री बीजापुर अतिथि गृह में इंडसइंड बैंक के स्टेट हेड श्री संदीप सेमवाल ने भेंट की