सामाजिक दूरी और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करवायेंः डीएम 

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों खासकर सब्जी मण्डियों में कई व्यसायियों, फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा तथा जिनके द्वारा मास्क लगाया भी जा रहा है वह केवल नाम मात्र का है। इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस को साथ में लेकर समय-समय पर औचक निरीक्षण करने तथा मास्क का उपयोग ना करने तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 3 दिन लागातार अवकाश होने के फलस्वरूप बाजारो, पर्यटन स्थलों, मॉल्स आदि स्थानों पर भीड़ बढने की सम्भावना है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को  कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु बाजारों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन तथा अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करवायें इस कार्य में व्यापारियों, होटल व्ययायियों का भी सहयोग प्राप्त करने को कहा। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क, फेशकवर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें साथ ही समय-समय पर हाथ धोने, सेनिटाइजर समेत सामाजिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लें।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री बीजापुर अतिथि गृह में इंडसइंड बैंक के स्टेट हेड श्री संदीप सेमवाल ने भेंट की