जिला प्रशासन के साथ किए एमओयू पर हस्ताक्षर

हरिद्वार। कारपोरेट सामाजिक दायित्घ्व (सीएसआर) योजना के अन्घ्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासनए हरिद्वार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर मशीन लगाने हेतु वित्तीय मदद दी जाएगी।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक मानव संसाधनद्ध आर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्घ्ताक्षर किये। सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। गुलाटी ने भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय.समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स लगाए जाएंगे । करीब 52 लाख रूपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है। इस अवसर पर सीएसआर विभाग के संयोजक जेबी सिंह सहित भेल तथा जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये