जिस महापुरुष के नाम पर योजना है,- Harish Rawat


मनरेगा_श्रमिक जिस महापुरुष के नाम पर योजना है, आज उतनी ही कृपाकारी सिद्ध भी हो रही है। मगर #केंद्र_सरकार और #राज्य_सरकार, इसमें काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों की कितनी उपेक्षा कर रही है इसका एक उदाहरण काफी है, कर्मचारियों को मानदेय नहीं और 8-9 महीने से जो मैट्रियल कंपोनेंट है, जो कुशल श्रमिक का कंपोनेंट है, उसके पैसों का भुगतान नहीं हो रहा है, षड्यंत्र है मनरेगा को फेल करने का, बल्कि केन्द्र सरकार तो रीम्बर्स (Reimburse) कर देगी, राज्य सरकार ही कुछ पहल करे। आप एकमुश्त 8-9 महीने का मानदेय नहीं दे सकते हैं, तो एक-दो महीने का मानदेय दीजिये। आज एक #नारायण_रावत नाम का नौजवान जो समन्वयक है, जब मैंने जानकारी ली कि कहां-कहां आप लोगों की भूख हड़ताल चल रही है, तो कहने लगा हमारा अपना रोना है, हमसे ज्यादा रोना #पंचायतों का है क्योंकि जो मैट्रियल कंपोनेंट है और दक्ष श्रमिक का कंपोनेंट है, उसका पैसा आ ही नहीं रहा है।




 



Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये