पैतीस साल बाद लॉक डाउन ने बनवाया- गोपाल नारसन

 


रुड़की-साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि लॉक डाउन के कारण उन्हें पैतीस साल बाद किचन में जाकर हलुआ बनाने का अवसर मिला है।इससे पूर्व सन 19 85-86 में राजकीय महाविद्यालय देवबंद के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्नातक की पढ़ाई के दौरान वह रोज सूजी का हलवा बनाकर अपने साथियों संग खाते थे।हलवे की रेसिपी बताते हुए उन्होंने जानकारी दी कि एक सौ ग्राम सूजी में एक सौ ग्राम देशी घी,दो सौ ग्राम चीनी और चार सौ ग्राम पानी का उपयोग कर उसमें ड्राई फ्रूट डालकर बेहद स्वादिष्ट हलवा तैयार करके खाने का स्वाद उन्हें आज भी याद है।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का पालन करने के लिए चूंकि घर पर रहना हो रहा है।इसीलिए घर के किचन में हलवा बनाने के लिए पुराना हुनर काम आया।वही खाली समय मे वह दो नई पुस्तकों पर काम कर रहे है।उनके द्वारा लिखित श्रीमद्भागवत गीता (परमात्मा उवाच)व ब्रह्माकुमारी दादी जानकी जल्दी ही प्रकाशित होने जा रही है।

Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये