आपके अपने बच्चों का भविष्य खराब करते सत्ता के खिलाड़ियों से सावधान- Shyam Singh Rawat

आपके अपने बच्चों का भविष्य खराब करते सत्ता के खिलाड़ियों से सावधान !


क्या आपको कोठारी बंधुओं के नाम याद हैं? वही कोठारी बंधु, जो दिसंबर, 1992 में लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा में 'रामलला हम आयेंगे, मंदिर यहीं बनायेंगे' कहते हुए उप्र. पुलिस की गोली से खुद अकाल मौत की नींद सो कर भाजपा को संसद में पहली बार 163 के स्कोर तक पहुंचाकर सबसे बड़े दल के रूप में उभारने के औजार बने थे।


क्या आपको 2002 के गुजरात दंगों का पोस्टर बॉय बन गया सिर पर लाल पटका बांधे हाथ में लोहे की रॉड लिये अज्ञात दुश्मनों को ललकारते अशोक मोची की तस्वीर याद है?


आपको वह चंदन गुप्ता याद है जो 26 जनवरी, 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने के चक्कर में मारा गया था?


क्या पांच-सात साल बाद किसी व्यक्ति को इसी साल गांधी जी की शहादत के दिन मूक प्रदर्नकारियों को हाथ में तमंचा लिये 'आओ, किसको चाहिये आजादी' ललकारते हुए फायर करने वाला गोपाल शर्मा याद रहेगा?


नहीं ना, क्योंकि इन जैसे तमाम चेहरे अपना उल्लू सीधा करने के बाद हवा में विलीन होने के लिए ही तैयार किये जाते हैं।


दूर न जाकर आप केवल कश्मीर के आतंकवाद समर्थक नेताओं को ही देखेंगे तो आपको मालूम होगा कि वे लोगों को किस तरह गुमराह करते हैं। वे दूसरों के बच्चों के हाथ में पत्थर और बंदूक थमाते हैं लेकिन खुद के बच्चों को विदेशों के प्रतिष्ठित स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा दिलाकर उन्हें देश-विदेश में ऊंचे-ऊंचे पदों पर नौकरियां हासिल करने में मदद करते हैं।


हमारे देश में भी अतिवादी संघी व रोज-रोज जहर उगल कर दूसरों के बच्चों को उन्मादी बनाने वाले अन्य राजनेता भी उनकी तरह अपने बच्चों को सैटल करने में किस तरह जुटे हुए हैं, उसकी एक झलक देखिए―
―अमित शाह का बीए पास बेटा जय BCCI का सेक्रेटरी और बहुत कम समय में बड़ा बिजनेसमैन बन गया है। उसकी 'टेंपल एंटरप्राइज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और अमित शाह के भाजपा अध्यक्ष बनते ही महज 50,000 रुपये की पूंजी से 16,000 गुना लाभ प्राप्त करती है।
―कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की पुत्री दुनिया के सबसे महंगे और बड़े कॉलेज―मैसाच्युसैट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, अमेरिका में पढ़ती है।
―राजनाथ सिंह ने बेटे को विधायक और बिजनेसमैन बनाया।
―अरुण जेटली की बेटी की लॉ फर्म है और बेटा लंदन में पढ़ता है।
―रामविलास पासवान ने तो पूरे खानदान को ही संसद पहुंचा दिया है।
―लालू यादव और मुलायम सिंह यादव ने अपने पूर खानदान, रिश्तेदारों को मंत्री, सांसद और अरबपति बिजनैसमेन बना दिया।
―संबित पात्रा ONGC अध्यक्ष बन सालाना 2 करोड़ लेता है।


गिनते जाइये, गिनते जाइये... और... ऐसे ही दोरंगे चेहरे वाले भारतीय राजनेताओं के अनेक नाम आपको मिलते जायेंगे जो आपको और आपके बच्चों को उन्मादी बनाकर या तो दंगों में मरवा देते हैं या फिर उन्हें हिंसात्मक व अन्य गलत कामों में डाल कर थाना-कचहरी के चक्कर कटवाकर जेल भिजवाने के इंतजाम करते हैं। ये सत्ता के खिलाड़ी नासमझ कार्यकर्ताओं के हाथ में हिंदू-मुसलमान का डंडा पकड़ा कर धर्म-रक्षा के नाम पर उन्हें गुंडागर्दी में उतारते हैं, अपराधी बनाते हैं। इस पर भी मूर्ख समर्थक यह नहीं समझता कि जैसे कश्मीरी आतंकवाद समर्थक नेता अपने बच्चों को विदेश में रख कर आम कश्मीरियों को आतंकवाद में झौंकते हैं, वैसे ही ये 'सज्जन लोग' भी अपने बच्चों को देश-विदेश में उच्च शिक्षा दिलाते हैं। उनको उद्योग-व्यापार के क्षेत्र में फूलने-फलने के भरपूर अवसर देते हैं लेकिन आम युवाओं को गुंडागर्दी में उतारते हैं।


एक से बढ़कर एक शातिरों का यह पूरा समूह जाति, धर्म, सम्प्रदाय की आड़ लेकर एक जैसे काम करता है। आप सोचिये कि इन्होंने देश के आमजन के मन में कितना खतरनाक जहर भर दिया है, खास तौर पर युवाओं के दिलो-दिमाग में कि ये आपस में ही एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये हैं। इनके मन-मस्तिष्क पर कब्जा किये ये शैतानी ताकतें यही तो चाहती हैं कि आप तबाह हों और ये मौज लूटते रहें। इस तरह मूर्ख बन रहे लोगों को चाहिये कि अपने बच्चों को इनके फैलाये जहर से बचाये रखें। आपके अपने बच्चों का भविष्य खराब करते सत्ता के इन खिलाड़ियों से सावधान रहिये !


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये